दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सरदारशहर विकास मंच ने पुलिस थाने में दिया धरना
सरदारशहर । दुष्कर्म पीड़िता का मुकदमा दर्ज नहीं करने पर आज सरदारशहर विकास मंच की ओर से संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की । इस दौरान सरदारशहर विकास मंच के कार्यकर्ता पुलिस थाने के अंदर ही धरने पर बैठ गए । संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि पिछले लंबे समय से सरदारशहर पुलिस थाने की कार्यशैली सही नहीं है। यहां अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं । भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, जिसके चलते गरीब पीड़ित लोगों की यहां सुनवाई नहीं हो रही है, पिछले कई दिनों से दुष्कर्म पीड़िता न्याय के लिए पुलिस थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया है। ऐसे में मजबूरन आज हमें यहां पीड़िता को नया दिलवाने के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है, इसके अलावा अन्य भी अन्यको ऐसे मामले हैं जिन पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है, इसके अलावा जो दबंग लोग हैं उनका पुलिस सहयोग कर रही है। इसी के चलते आज हमें मजबूरन पुलीस के खिलाफ आंदोलन की राह चुननी पड़ी है । वहीं प्रदर्शन कर रहे विकास मंच के कार्यकर्ताओं को थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने वार्ता करने के लिए बुलाया लेकिन कार्यकर्ताओं ने वार्ता करने से मना कर दिया और उच्च अधिकारियों से वार्ता करने की मांग पर अड़े रहे। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंचे सरदारशहर डीएसपी पवन भदोरिया ने प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों से वार्ताकर लोगों की समस्याओं पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इसके अलावा सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई का भी डीएसपी ने भरोसा दिलवाया, जिसके बाद सरदारशहर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन समाप्त कर दिया।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Vote / Poll
राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?
Cricket Live Score
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!