Shrimad Ramayan: मिलिए राम, जानकी, लक्ष्मण समेत 10 गर्वित कलाकारों से, उत्तराखंड के अभिनेता को मिला बड़ा मौका
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर नए साल से शुरू होने जा रहे धारावाहिक श्रीमद रामायण में एक बार फिर से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की गौरव गाथा देखने को मिलेगी।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर नए साल से शुरू होने जा रहे धारावाहिक श्रीमद रामायण में एक बार फिर से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की गौरव गाथा देखने को मिलेगी। इस धारावाहिक का प्रसारण 1 जनवरी 2024 से हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से होगा। आइए जानते हैं, इस सीरियल के प्रमुख 10 पात्रों के बारे में।
सुजय रेऊ (राम)
धारावाहिक 'सिया के राम' में भरत की भूमिका निभा चुके अभिनेता सुजय रेऊ धारावाहिक 'श्रीमद रामायण' में राम की भूमिका निभा रहे हैं। वह कहते हैं, 'श्रीमद रामायण' में यह अवसर पाकर मैं सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। ऐसे पूजनीय भगवान राम का किरदार निभाना सिर्फ एक भूमिका नहीं, यह एक गहरी जिम्मेदारी और अभूतपूर्व आध्यात्मिक यात्रा है।'
प्राची बंसल (सीता)
अभिनेत्री प्राची बंसल धारावाहिक 'श्रीमद रामायण' में सीता की भूमिका निभा रही हैं। प्राची बंसल कहती हैं, 'मुझे लगता है कि जैसे मैंने इस भूमिका को चुना है। यह एक ऐसा किरदार है जिसका हिस्सा हर कलाकार अपने अभिनय करियर में बनना चाहता है । बचपन से ही रामायण के बारे में पढ़ते और सुनने आए हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे सीता मां का किरदार निभाने का मौका मिला है।' प्राची बंसल के करियर का यह दूसरा पौराणिक धारावाहिक है। वह कलर्स चैनल के शो 'शिव शक्ति तप त्याग तांडव' में गंगा की भूमिका निभा चुकी हैं।
बसंत भट्ट (लक्ष्मण)
अभिनेता बसंत भट्ट धारावाहिक 'श्रीमद रामायण' में लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं। उत्तराखंड में बागेश्वर के रहने वाले अभिनेता बसंत भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक 'अर्जुन' से की। अब तक वह 'सूर्य पुत्र कर्ण', 'विघ्नहर्ता गणेश', 'राधा कृष्णा', 'जय कन्हैया लाल की' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। 'जय कन्हैया लाल की' में उन्होंने शेषनाग की भूमिका निभाई थी। अब 'श्रीमद रामायण' में शेषनाग के अवतार लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं।
निर्भय वाधवा (हनुमान)
स्टार प्लस के धारावाहिक 'महाभारत' में दुशासन की भूमिका निभा चुके अभिनेता निर्भय वाधवा धारावाहिक 'श्रीमद रामायण' में हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं। जयपुर के रहने वाले अभिनेता निर्भय वाधवा इससे पहले भी धारावाहिक 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में हनुमान की भूमिका निभा चुके हैं।
निकितिन धीर (रावण)
अभिनेता निकितिन धीर श्रीमद रामायण में रावण का किरदार निभाया है। वह कहते हैं, 'मैं इस अवसर को पाकर बेहद सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैंने इस तरह के जीवन से भी बड़े किरदार के लिए वर्षों तक इंतजार किया।' बता दें कि निकितिन धीर को शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में थंगाबली की भूमिका के लिए खूब पहचाना जाता है।
वैदेही नायर (उर्मिला)
कलर्स टीवी के शो 'शिव शक्ति तप त्याग तांडव' में रोहिणी की किरदार निभा चुकी छोटे पर्दे की अभिनेत्री वैदेही नायर धारावाहिक 'श्रीमद रामायण' में उर्मिला की भूमिका निभा रही हैं। वैदेही नायर ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की। अब तक वह 'कर्मफल दाता शनि', 'चंद्रगुप्त मौर्य', 'सूर्यपुत्र कर्ण' और 'राधाकृष्ण' जैसे कई धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Vote / Poll
राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?
Cricket Live Score
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!