Dark Mode
Image
Monday, 23 December 2024

आपणी योजना की पाइप लाइन टूटी, फसल हुई नष्ट

आपणी योजना की पाइप लाइन टूटी, फसल हुई नष्ट देवीपुरा के कई खेतों में घुसा आपणी योजना का पानी 15 दिनों से हो रहा है पाइप लाइन से पानी का रिसाव अधिकारियों की उदासीनता के चलते किसान परेशान अत्यधिक पानी आने से मकानों को भी पहुंचा नुकसान रतनगढ़ (चूरू) – एंकर __ रतनगढ़ में आपणी योजना की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से लाखों लीटर मीठा पानी खेतों में एकत्रित हो जाने से सब्जी व अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। घटना गांव देवीपुरा रोही की है। आपणी योजना की लाइन पिछले 15 दिनों से क्षतिग्रस्त है तथा इस लाइन से लगातार पिछले 15 दिनों से पानी का रिसाव हो रहा है। उक्त पानी भंवरलाल, मुकेश एवं पदमाराम माली सहित कई खेतों में चला गया, जिससे सब्जी एवं अन्य फसल पूर्णतया चौपट गई। उक्त किसान लगातार 15 दिनों से पानी व्यर्थ बहने की शिकायत विभाग से कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। जब पानी मकानों तक पहुंच गया, तो अधिकारियों ने रविवार को मौका मुआयना किया तथा लाइन को दुरूस्त करने में जुट गए। लेकिन समाचार लिखे जाने तक लाइन दुरूस्त नहीं हो पाई है। वहीं प्रभावित किसानों ने अधिकारियों से मुआवजे की मांग की, जिस पर उन्होंने इस तरह के किसी भी प्रकार के मुआवजे का प्रावधान नहीं होना बताया।  #rajasthan #rajasthannews #bjprajasthan #bjpgovernment #bjpnews #breakingnews #rajasthancm #news #bhaskarnews #patrika_news बाईट - सुनील कुमार सैनी, किसान

Comment / Reply From

Vote / Poll

राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

View Results
भाजपा
67%
कांग्रेस
0%
अन्य
33%

Cricket Live Score

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!