Dark Mode
Image
Monday, 23 December 2024

अनूठी पहल - अपनी बेटी की शादी में 11 हजार पेड़ सार्वजनिक स्थानों पर लगाने का लिया संकल्प

लड़के वालों ने 1 रुपया नारियल लेकर समाज में दिया दहेजप्रथा के प्रति अच्छा संदेश

राजलदेसर सामाजिक संस्था युवा विकास समिति के  अध्यक्ष  व पर्यावरण प्रेमी रतनलाल बारूपाल की पुत्री ज्योति की शादी एक रूपए नारियल में हुई । सुजानगढ़ निवासी ग्राम विकास अधिकारी रूपाराम  मेहरड़ा ने अपने पुत्र गजराज की शादी राजलदेसर निवासी रतनलाल बारूपाल की पुत्री ज्योति के साथ हुई जिसमें रूपाराम मेहरड़ा ने दहेज में मात्र एक रूपए नारियल लेकर दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरुति को खत्म करने की पहल की।  वहीं रतनलाल बारूपाल ने भी अनूठी पहल करते हुए  सार्वजनिक स्थानों पर 11 हज़ार पेड़ लगाने का संकल्प लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति  एवं अपनी श्रद्धानुसार  गौ सेवा का संकल्प  लेकर समाज व  कस्बे में अच्छा संदेश दिया । सेवानिवृत्त जिला उद्योग अधिकारी के.एम.काला, सेवानिवृत्त तहसीलदार आदूराम देवाणी,देवाराम कड़ेला मलसीसर, सेवानिवृत्त एएओ पवन बारूपाल, एडवोकेट जगदीश बालानिया, हिमांशु बारूपाल इत्यादि गणमान्य लोगों ने इस शानदार पहल की प्रशंसा की । भाजपा प्रत्याशी अभिनेश महर्षि, कांग्रेस प्रत्याशी पूसाराम गोदारा ने भी शादी समारोह में शिरकत करके बेटी के शुभ विवाह की शुभकामनाएं प्रेषित की । इस मौके पर कालूराम बारूपाल, भागीरथ बारूपाल, बनवारी बारूपाल, श्री राजलदेसर गौशाला के मंत्री मंगतमल पांडिया, नाथनगर गौशाला मंत्री बोथरा बोथरा , युवा विकास समिति के मंत्री मदन दाधीच, अजित सुथार, कैलाश सोनी,  मुकेश श्री माल  सहित अनेकों  सामाजिक संस्थाओं के सदस्य एवं कस्बे के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Comment / Reply From

Vote / Poll

राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

View Results
भाजपा
67%
कांग्रेस
0%
अन्य
33%

Cricket Live Score

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!