रिंकू का आखिरी-बॉल पर छक्का, नो-बॉल के कारण काउंट नहीं:गायकवाड डायमंड डक हुए
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से जीता। विशाखापट्टनम में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए। 209 रन का टारगेट भारत ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर 8 विकेट पर हासिल कर लिया।
रिंकू सिंह ने आखिरी बॉल पर छक्का जमाया, लेकिन शॉन एबट की बॉल नो-बॉल के कारण रिंकू का छक्का काउंट नहीं हुआ। यहां भारत को एक बॉल पर एक रन की जरूरत थी। ऑस्ट्रेलियाई पारी में ओपनर ऋतुराज गायकवाड डायमंड डक (एक भी बॉल खेले बिना आउट हो गए) का शिकार हुए, रवि बिश्नोई ने मैच में शतक लगाने वाले जोस इंग्लिस को जीवनदान दिया।
1. बिश्नोई से छूटा स्मिथ का कैच
रवि बिश्नोई से 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर स्टीव स्मिथ का कैच छूट गया। इस बॉल को स्मिथ ने स्लॉग करने की कोशिश की और बॉल बॉलर की दिशा में वापस गई। फॉलो-थ्रो पर बिश्नोई कैच नहीं पकड़ सके।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Vote / Poll
राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?
Cricket Live Score
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!