Dark Mode
Image
Monday, 23 December 2024
Sajini Shinde Ka Viral Video Review: लेडी पुल‍िस न‍िमरत कौर लाजवाब

Sajini Shinde Ka Viral Video Review: लेडी पुल‍िस न‍िमरत कौर लाजवाब

Sajini Shinde Ka Viral Video Review: न‍िमरत कौर, राध‍िका आप्‍टे और भाग्‍यश्री स्‍टारर फिल्‍म ‘सजनी श‍िंदे का वायरल वीड‍ियो’ का टाइटल ज‍ितना अनोखा है, इस फिल्‍म को देखने के बाद शायद आपको भी कुछ ऐसा ही अनोखा और अलग अनुभव होने वाला है. मडोक फिल्‍म प्रोडक्‍शन ‘स्‍त्री’, ‘भेड़‍िया’, ‘लुका छ‍िप्‍पी’, ”मिमी’ जैसी कई ऐसी फिल्‍में बना चुका है, ज‍िनके व‍िषय आपको चौंका देते हैं. अपनी इसी व‍िशेषता का परिचय देते हुए इस बार द‍िनेश व‍िजन के तरकश से ‘सजनी श‍िंदा का वायरल वीड‍ियो’ नाम की फिल्‍म जैसा तीर न‍िकला है, जो ‘द‍िखावटी और क‍िसी पार्टी वाले फेम‍िन‍िज्‍म’ से लेकर वायरल वीड‍ियोज के कल्‍चर वाले समाज तक पर सीधा वार करती है. आइए बताते हैं आखिर कैसी है ये फिल्‍म.

 

सबसे पहले इस फिल्‍म की कहानी की बात कर लेते हैं. पुणे के एक स्‍कूल के कुछ टीचर स‍िंगापुर जाते हैं एक साइंस फेस्‍ट‍िवल के ल‍िए. इन्‍हीं में हैं फ‍िज‍िक्‍स टीचर सजनी श‍िंदे, ज‍िन्‍हें उनके साथ के टीचर उनके न-न करने के बाद भी शराब प‍िला देते हैं और वो शराब के नशे में एक डांस करती हैं. इसी डांस का वीड‍ियो उनकी ही साथ की एक टीचर गलती से सोशल मीड‍िया पर पोस्‍ट कर देती है और हंगामा मच जाता है. एक स्‍कूल टीचर का ऐसा वीड‍ियो सामने आते ही कई तरह के सवाल उठते हैं और इन सभी टीचरों को स्‍कूल से न‍िकाल द‍िया जाता है. सजनी की सगाइ हो चुकी है. इस वीड‍ियो के बाद उसके मंगेतर, उसके पिता, सजनी हर क‍िसी से डर जाती है. इसी बीच सजनी के सोशल मीड‍िया से एक सुसाइड नोट पोस्‍ट होता है और सजनी गायब हो जाती है. बस यहीं से हंगामा शुरू होता है सजनी को ढूंढने का. अब सजनी कहां है, गायब है या उसने आत्‍महत्‍या कर ली है और आखिर उसके साथ क्‍या हुआ, ये सब जानने के ल‍िए आपको थ‍िएटर्स तक जाना होगा.

Sajini Shinde Ka Viral Video Review, Sajini Shinde Ka Viral Video, Nimrat Kaur, radhika Madan
राध‍िका इस फ‍िल्‍म में फ‍िज‍िक्‍स टीचर बनी हैं.
 

‘सजनी श‍िंदे का वायरल वीड‍ियो’ की कहानी शुरू होती है इसी वीड‍ियो के वायरल होने से. यानी कहानी में बि‍ल्‍डप करने में या क‍िरदारों को पकाने में कोई समय बर्बाद नहीं क‍िया गया है. कहानी पहले ही फ्रेम से आपको अपने आप से बांधती चली जाती है. द‍िलचस्‍प है कि कहानी शुरुआत में वायरल वीड‍ियो की लगती है. लेकिन कैसे ये धीरे-धीरे क‍िटी पार्टी फेमन‍िज्‍म, अटेंशन पाने के ल‍िए सोशल मीड‍िया पर कुछ भी करते लड़के-लड़कियों, समाज की लज्‍जा बचाने का ज‍िम्‍मा ढोती लड़क‍ियों जैसे व‍िषयों को समेटती हुई चलती है. तारीफ करनी होगी निर्देशक म‍िख‍िल मुसाले की ज‍िन्‍होंने इस बेहतरीन फिल्‍म को गुथा है. उनका न‍िर्देशन इतना कमाल का है कि वायरल वीड‍ियो, सुसाइड-क‍िडनैप‍िंग जैसे लगने वाले केस और इतनी भारी स‍िच्‍युएशन में भी फिल्‍म कहीं भी बोझ‍िल या भारी नहीं लगती है, बल्‍कि हर जगह कहानी मजेदार और हल्‍के अंदाज में आगे बढ़ती है.

‘सजनी श‍िंदे का वायरल वीड‍ियो’ की सबसे बड़ी ताकत है इसकी परफॉर्मेंस जो द‍िल जीत लेगी. एक सीन के ल‍िए नजर आने वाला कलाकार भी आपने क‍िरदार में इतना मजबूत है कि क्‍या कहें. फिल्‍म की सबसे बड़ी ताकत हैं मह‍िला सेल की अधिकारी बनीं न‍िमरत कौर और उनके साथ इंस्‍पेक्‍टर च‍िनमय मंडलेकर. फिल्‍मों में लेडी कॉप के अंदाज में हमेशा से ही तबू को काफी मजेदार अंदाज में देखा गया है. लेकिन निमरत लेडी कॉप के अंदाज में एक नया ऑप्‍शन बनकर आई हैं. उन्‍होंने ज‍ितने सटल तरीके से इस क‍िरदार को न‍िभाया है, वो देखने लायक है. वहीं एक और क‍िरदार है जो आपको फिल्‍म में बहुत पसंद आएगा और वो हैं राध‍िका के मंगेतर का, ज‍िसे सोहम मजूमदार ने न‍िभाया है. शुरुआत से लेकर आखिर तक ये क‍िरदार आपको खुद से जोड़े रखता है.

 

राध‍िका, सजनी के क‍िरदार में बढ़‍िया रही हैं. सुबोध भावे राध‍िका के प‍िता के क‍िरदार में हैं. सुबोध मराठी के बड़े एक्‍टर हैं और उन्‍हें देखकर मजा आ जाता है. भाग्‍यश्री का इस फिल्‍म में अहम क‍िरदार है लेकिन उन्‍हें स्‍क्रीन टाइम उतना नहीं मि‍ला है. इसके अलावा सुम‍ित व्‍यास और शशांक श‍िंदे भी अहम क‍िरदार में नजर आए हैं. फिल्‍म की स‍िनेमेटोग्राफी कई जगह लाजवाब बन पड़ी हैं. कई फ्रेम्‍स तो ब‍िना कुछ कहे कहानी कहते नजर आते हैं. जैसे ‘रंगमंच होटल’ की ख‍िड़की में अकेले खड़े सुबोध और मंच पर खड़े राध‍िका के पिता के ल‍िए बजती हुई ताल‍ियां और दर्शकों के बीच से गुजरती उनकी पत्‍नी. फिल्‍म का बैकग्रांउड स्‍कोर बढ़‍िया है जो कहीं भी र‍िद्धम नहीं तोड़ता. फिल्‍म का म्‍यूज‍िक भी बढ़‍िया है.

Sajini Shinde Ka Viral Video Review, Sajini Shinde Ka Viral Video, Nimrat Kaur, radhika Madan
सोहम अपने क‍िरदार में जबरदस्‍त रहे हैं.
 

फिल्‍म की कमजोरी की बात करें तो इसमें पहली द‍िक्‍कत हो सकती है इसका मराठी फ्लेवर और डायलॉग. हालांकि अंग्रेजी सब टाइटल है पर ह‍िंदी भाषी इलाकों में शायद यहां आप फिल्‍म से थोड़ा भटकें. वहीं एक कमी मुझे लगी कि कुछ क‍िरदारों की कहानी अधूरी लगती है. जैसे सजनी के प‍िता अपनी बेटी को मारते हैं, और भाई की बेटी को खुद घर से भगाने में मदद करते हैं.

अक्‍सर स‍िनेमा में जाकर क‍िसी फिल्‍म को देखने के लिए दर्शक उसे कुछ पैमाने पर तौलते हैं. जैसे या तो फिल्‍म में कोई बड़ा स्‍टार हो ज‍िसे देखने के लिए आप ट‍िक‍िट खरीदते हैं या उस फिल्‍म की तारीफ आपने सुनी हो. सजनी श‍िंदे का वायरल वीड‍ियो वो दूसरे तरह की फिल्‍म है, ज‍िसका कंटेंट आपको स‍िनेमा घरों तक खींच लाएगा. अच्‍छे स‍िनेमा को खोजते लोगों के ल‍िए ‘सजनी श‍िंदे का वायरल वीड‍ियो’ एक बढ़‍िया फिल्‍म है ज‍िसे आपको स‍िनेमाघरों में जरूर देखना चाहिए. मेरी तरफ से इस फिल्‍म को 4 स्‍टार. (आधा स्‍टार न‍िमरत और सोहम आपके ल‍िए).

Sajini Shinde Ka Viral Video Review: लेडी पुल‍िस न‍िमरत कौर लाजवाब

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

View Results
भाजपा
67%
कांग्रेस
0%
अन्य
33%

Cricket Live Score

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!