Dark Mode
Image
Monday, 23 December 2024
'इस जोड़ी की परंपरा टूटी'...सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स:​​​​​​​एक यूजर ने वसुंधरा, बालकनाथ को डूबता दिखाया, दूसरे ने लिखा- हे प्रभु ये क्या हुआ

'इस जोड़ी की परंपरा टूटी'...सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स:​​​​​​​एक यूजर ने वसुंधरा, बालकनाथ को डूबता दिखाया, दूसरे ने लिखा- हे प्रभु ये क्या हुआ

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद से ही बाबा बालकनाथ का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सुर्खियों में हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर बाबा बालकनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बालकनाथ पुलिसकर्मियों से अनबन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर हाल का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नेताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी है। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि जनवरी 2023 का है। जनवरी में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था। इसी का विरोध करने के लिए बालकनाथ थाने पहुंचे थे और उनकी बहस पुलिसकर्मियों से हो गई थी।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर ‘एक के कपूर’ ने 4 दिसंबर 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “राजस्थान मे भो## वालों की दादागिरी शुरू. इंसान के पास जो होता नही ओर अचानक आ जाये तो हजम नही होता।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

एक अन्य फेसबुक यूजर ने 8 दिसंबर 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “BJP PM From Alwar threatens DSP:BJP सांसद बाबा बालकनाथ ने थाने में DSP को दी धमकी।” #rajsthannews

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल वीडियो पर द क्विंट का लोगो लगा हुआ है। ऐसे में वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने क्विंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो 9 जनवरी 2023 को अपलोड हुआ मिला। मौजूद जानकारी के मुताबिक, “बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ योगी की पुलिसकर्मियों से बहस हो गई थी। उन्होंने गुस्से में आपा खोते हुए डीएसपी आनंद राव को वर्दी वाला गुंडा तक कह दिया।”

'इस जोड़ी की परंपरा टूटी'...सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स:​​​​​​​एक यूजर ने वसुंधरा, बालकनाथ को डूबता दिखाया, दूसरे ने लिखा- हे प्रभु ये क्या हुआ

Comment / Reply From

Vote / Poll

राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

View Results
भाजपा
67%
कांग्रेस
0%
अन्य
33%

Cricket Live Score

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!