Dark Mode
Image
Monday, 23 December 2024
लायंस क्लब का निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

लायंस क्लब का निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

Sujangarh शंकरा आई हॉस्पिटल , जिला अंधता निवारण समिति, जयपुर व हितेश ज्वेलर्स, सुजानगढ़ के सौजन्य से एवम दी लायंस क्लब ऑफ सुजानगढ़ के तत्वावधान में आज 29 नवम्बर , बुधवार को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन माहेश्वरी सेवा सदन में किया गया। जिसमें 130 रोगियों की जांच की गई और 40 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित करके जयपुर भेजा गया। डॉक्टर छाबरा, एडवोकेट निरंजन सोनी, लायंस क्लब अध्यक्ष कमल  तापड़िया, पवन सोनी,समाज सेवी  हंसराज सोनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप की विधिवत शुरुआत की । शंकरा 👁️ हॉस्पिटल की डॉक्टर मधुमिता ने अपनी टीम के साथ रोगियों की  जांच की । दी  लायंस क्लब ,सुजानगढ़ द्वारा रोगियों को मुफ्त दवाइयां एवम चश्मे दिए गए। लायंस क्लब के सदस्य पी एम ओ डॉक्टर कालानी ने रोगियों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी।अशोक जाजू, एडवोकेट रजनीकांत सोनी, संजय गोयल, प्रभात अरोरा,पवन सोनी, मुरली राठी, अंकित चोटिया, विकास दहिया, रूपेश शर्मा, डॉक्टर पंकज बजाज , देवेन्द्र बेदी, सुनीता तापड़िया, रेखा सोनी, मोनिका सोनी, चित्रा जगवानी, नीतू सोनी आदि ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। क्लब अध्यक्ष कमल तापड़िया ने सभी का आभार प्रकट किया ।

लायंस क्लब का निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

Comment / Reply From

Vote / Poll

राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

View Results
भाजपा
67%
कांग्रेस
0%
अन्य
33%

Cricket Live Score

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!