28 वर्षीय युवक का अपहरण कर की मारपीट, पुरानी रंजिश को लेकर बाप-बेटों ने की मारपीट
पुरानी रंजिश को लेकर एक पिता ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर 28 वर्षीय युवक का अपहरण कर लिया तथा उसके साथ मारपीट करते हुए जाति सूचक गालियां निकाली। इस आशय का मुकदमा रतनगढ़ पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव चारणवासी निवासी 47 वर्षीय रामेश्वरलाल मेघवाल ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया है कि उसका 28 वर्षीय छोटा भाई कानाराम मेघवाल खेत से लौट रहा था। जब वह गांव के महिपाल के घर के आगे से गुजरा, तो महिपाल, उसका भाई सतवीर एवं पिता हीराराम जाट ने मिलकर उसे जबरन अपने घर ले गए तथा मारपीट कर उसे जाति सूचक गालियां निकाली। घटना के बाद युवक को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद चूरू रैफर कर दिया। पुलिस ने रामेश्वरलाल के पर्चा बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण की जांच डीवाईएसपी सतपाल सिंह कर रहे हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Vote / Poll
राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?
Cricket Live Score
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!