The Aam Aadami Family 4: इस बार इमोशनल तो है, पर उतनी फनी नहीं है ये फैमली
The Aam Aadami Family Season 4 Review In Hindi: बृजेंद्र काला और लुबना सलीम के इस ‘शर्मा परिवार’ ने पिछले 3 सीजनों में दर्शकों को असली भारतीय मध्यमवर्गीय परिवार की वो झलक दिखाई है, उससे हर किसी को प्यार हो गया. इस सीरीज के पहले सीजन के बाद हर किसी को एहसास हो गया कि टीवी की सिनेमा की दुनिया में भी हमारे जैसे परिवार होते हैं, क्योंकि इससे पहले टीवी पर नजर आते परिवार तो नकली ही लगते थे. अपने पापा जैसे लगने वाले शर्मा जी और मम्मी वाली डांट लगाने वाली मिसेज शर्मा हर किसी को भा गईं. 3 हिट सीजनों के बाद अब इस सीरीज का चौथा सीजन आया है, जो Zee5 पर रिलीज हो गया है.
इस बार इस सीजन में 8 एपिसोड हैं. सभी एपिसोड लगभग 25 से 30 मिनट की लंबाई के रखे गए हैं, जैसे इस सीरीज के एपिसोड अक्सर होते हैं. पिछले तीन सीजन में इस फैमली की सबसे मजेदार सदस्य रही दादी इस सीजन में नहीं हैं. अगर आपने इस सीरीज के पहले सीजन देखे हैं तो आपको पता ही होगा कि इस तीसरे सीजन के आखिर में दादी का निधन दिखाया गया था. चौथे सीजन की कहानी दादी की तेरहवीं से ही शुरू होती है. घर से बुजुर्ग सदस्य के जाने, रिश्तों की उलझ, मेंटल हेल्थ, जेंडर इनइक्वेलिटी जैसे कई मुद्दों को इस बार इस सीजन में दिखाया गया है. हर एपिसोड में शर्मा परिवार एक नई परेशानी से जूझता और उससे लड़ता हुआ दिखाया गया है.
ज्यादा इमोशनल, कम फनी है सीरीज
ये शो अपने पहले तीन सीजन में अपनी ऑडियंस बना चुका है और अगर आप इस सीरीज को पसंद करते हैं तो निर्देशक हिमाली शाह की ये सीरीज आपको पसंद आएगी. हालांकि ये सीजन पिछले तीन सीजन की तुलना में ज्यादा इमोशन है और कम फनी है. आपको बहुत ज्यादा जोर से हंसी बहुत ही कम मौकों पर आएगी. हालांकि पापा और बॉबी के बीच की नोंक-झोंक आपके चेहरे पर एक मुस्कान हमेशा बनाए रखेगी. दिल्ली के इस मिडिल क्लास परिवार की कहानी में बहुत कुछ ऐसा है जो आपको रिलेट करेगा.
थोड़ा लंबे लगेंगे एपिसोड
कहानी इमोशनल पार्ट पर खूब टच कर रही है, लेकिन बहुत कुछ नया या अनोख इसने नहीं दिखाया है. दरअसल ऐसा इसलिए भी आप महसूस करेंगे क्योंकि अब इस तरह के कई सीरीज या शो जैसे ‘गुल्लक’, ‘ये मेरी फैमली’, या ‘होम शांति’ आप देख भी चुके हैं और खूब पसंद भी कर चुके हैं. ऐसे में 90 के नोस्टेलजिया को जिंदा करते और मिडिल क्लास फैमली को दिखाने की कहानियां भरपूर देखी जा चुकी हैं. ऐसे में ये सीरीज बहुत कुछ नया नहीं लाती. साथ ही, इस सीरीज के 8 एपिसोड भी थोड़े लंबे लगेंगे आपको. इन्हें थोड़ा समेटा जा सकता है.
कलाकारों ने एक्टिंग से किया प्रभावित
एक्टिंग की बात करें तो बृजेंद्र काला और लुबना सलीम, दोनों ही लाजवाब एक्टर्स हैं और शर्मा परिवार के इस पूरे सफर को खूबसूरती से पर्दे पर उतारते हैं. बृजेंद्र और लुबना दोनों ही इस सीरीज में आपको बार-बार एहसास दिलाते हैं कि एक बेहतरीन एक्टर कैसा होना चाहिए. बॉबी के किरदार में चंदन ऐसे फिट बैठते हैं कि आपको वो बॉबी ही लगने लगते हैं. इस बार सोनू के किरदार में सादिका सयाल दिखी हैं जो इस किरदार में जची हैं.
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Vote / Poll
राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?
Cricket Live Score
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!