Tiger 3 Review: सलमान दिवाली पर बचाने निकले अपना ससुराल, कैटरीना हैं 1 नंबर
नई दिल्ली: सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ के रूप में दर्शकों के लिए दीवाली का तोहफा लेकर आए हैं. हिंदुस्तानी जासूस टाइगर और पाकिस्तानी जासूस रहीं जोया की ये कहानी दर्शकों को 2 बार खूब एंटरटेन कर चुकी है. अब तीसरी किस्त में टाइगर और जोया से भिड़ने इमरान हाशमी आए हैं. यश राज प्रोडक्शन के स्पाई यूनीवर्स की ये सबसे सुपरहिट फ्रेंचाइजी रही है. YRF की ‘पठान’ ने भी इस साल जमकर कमाई की है तो ऐसे में आदित्य चोपड़ा को उम्मीद होगी कि उनका ये ‘टाइगर’ भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करे. Tiger 3 में टाइगर और जोया क्या कुछ नया लाए हैं और इस बार ‘टाइगर की ये पर्सनल लड़ाई’ दर्शकों को कितनी पसंद आने वाली है, वो जानने के लिए आपको ये रिव्यू आगे पढ़ना होगा.
सबसे पहले फिल्म की कहानी की बात करें तो हमें पता ही है कि हिंदुस्तानी जासूस टाइगर (सलमान खान) की बीवी जोया (कैटरीना कैफ) एक पाकिस्तानी एजेंट रह चुकी है और अब इन दोनों का एक बेटा भी है. इस बार टाइगर का दुश्मन है पाकिस्तानी आईएसआई का पुराना चीफ आतिश रहमान (इमरान हाशमी) जो पाकिस्तान की वजीर-ए-आजम यानी पीएम को हटा डेमोक्रेसी को खत्म करके तानाशाही लाना चाहता है और खुद पाकिस्तान का पीएम बनना चाहता है. अपने इस मंसूबे को पूरा करने के लिए वो टाइगर और जोया का इस्तेमाल करता है. लेकिन अब टाइगर पाकिस्तान की पीएम पर होने वाले इस हमले को बचाने में लगा है. यानी हर बार अपने देश को बचाने वाला टाइगर इस बार आपको अपना ससुराल बचाते हुए नजर आएगा.
फिल्म का पहला हाफ करता है निराश
‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी के लिए लोगों में खासा एक्साइटमेंट है, ये साफ है. नोएडा में इस फिल्म को सबसे पहला शो सुबह 7 बजे था और दिल्ली की गुलाबी सर्दी में भी दिवाली के दिन शो में नजर आ रही भीड़ बता रही है कि लोगों को इस फिल्म का खूब इंतजार रहा है. कहानी का फर्स्ट हाफ में आपको खूब लोकेशंस देखने को मिलेंगी. किरदार सेट किए गए हैं और इस बार आपको जोया की बैक स्टोरी भी देखने को मिलेगी. लेकिन फर्स्ट हाफ काफी ढीला है. पंच कम हैं और ज्यादा टाइम एक्शन में ही निकाला गया है. फर्स्ट हाफ काफी बोरिंग हो गया है, साथ ही इंटरवेल का पॉइंट भी ऐसा नहीं है जो चौंका दे.
शाहरुख खान की एंट्री से बदला समां
कहानी की स्पीड और थ्रिलिंग पॉइंट दोनों सेंकड हाफ के लिए रखे गए हैं. जब सलमान खान बुरी तरह फंसते हैं, तब फिल्म में एंट्री होती है शाहरुख खान की जो काफी मजेदार रही है. शाहरुख की एंट्री फिल्म का सबसे हाई पॉइंट है. एक्शन बढ़िया है, पर ऐसा नहीं है जो पहले न देखा हो और यही फिल्म थकाने वाली भी हो जाती है. कहानी की बात करें तो ये यश राज के पिछले स्पाई ड्रामा से अलग नहीं है. स्पाई मिशन के नाम पर कई चीजें ‘लॉजिक से परे’ दिखाई गई हैं. ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद ‘टाइगर 3’ आई है, पर जितना काम कहानी पर किया जाना चाहिए था, वो बिलकुल नहीं किया गया है. कैटरीना की जबरदस्त फाइटिंग और सलमान खान के स्वैग के साथ-साथ इस बार फिल्म में ‘पठान’ शाहरुख भी आते हैं, फिर भी निर्देशक मनीष शर्मा ने कहानी के ढीलेपन पर कोई काम नहीं किया है. पहली फिल्म को कबीर खान ने और दूसरी फिल्म को अली अब्बाज जफर ने निर्देशित किया था और दोनों ही फिल्मों के प्लॉट में कहानी पर पूरा ध्यान दिया गया था.
जबरदस्त एक्शन से छाईं कैटरीना कैफ
फिल्म के हाई पॉइंट्स हैं, शाहरुख खान की एंट्री और कैटरीना का जबरदस्त एक्शन. साथ ही, सभी कलाकारों की एक्टिंग. सलमान खान ने भी खूब एक्शन किया है, पर भाईजान के एक्शन में नया अंदाज कम देखने को मिला है. हालांकि सलमान जैसा स्वैग पर्दे पर कोई नहीं दिखा सकता. फिल्म में एक्शन और चेज सीक्वेंस काफी रखे गए हैं और अगर आप एक्शन फिल्मों को पसंद करते हैं, तो ये सब आपको पसंद आएगा. फिल्म कमजोर इसलिए पड़ जाती है, क्योंकि विलेन के तौर पर इमरान हाशमी पर्दे पर वो खौफ पैदा नहीं कर पाए हैं, जिसकी वजह से 2-2 मुल्कों के एजेंट्स काम पर लग जाएं. साथ ही, कहानी में इस बार खतरे में पाकिस्तान है, तो दर्शकों के लिए वो एक्साइटमेंट होता ही नहीं है जो अपने देश को बचाने पर फील होता है.
अपने प्रीक्वल्स से बेहतर नहीं ‘टाइगर 3’
‘टाइगर 3’ अपनी पहली दोनों फिल्मों से ढीली साबित हुई है. हालांकि इसमें स्पाई थ्रिलर वाले एलीमेंट्स मौजूद हैं, पर अगर कहानी पर थोड़ा काम किया जाता तो ये एक और बढ़िया फिल्म साबित हो सकती थी. मेरी तरफ से इस फिल्म को 2.5 स्टार, पर आधा स्टार मैं अकेले शाहरुख खान की एंट्री के लिए और देना चाहूंगी. इस फिल्म को हमारी तरफ से 3 स्टार.
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Vote / Poll
राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?
Cricket Live Score
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!