साउथ की कॉन्ट्रोवर्शियल एक्ट्रेस थीं सिल्क स्मिता:घर से भागकर फिल्मों में आईं, 10 साल में की 360 फिल्में, 36 की उम्र में किया था सुसाइड
कॉन्ट्रोवर्शियल अभिनेत्रियों में से एक सिल्क स्मिता की 2 दिसंबर को 63वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 36 साल की उम्र में सिल्क की 1996 में रहस्यमय हालातों में मौत हो गई थी। उनकी लाश घर में पंखे से झूलती पाई गई थी।
सिल्क साउथ की फिल्मों की बेहद बोल्ड एक्ट्रेस थीं। उनकी कॉन्ट्रोवर्शियललाइफ पर 2011 में 'द डर्टी पिक्चर' बनाई गई, जिसमें विद्या बालन ने लीड रोल प्ले किया।
बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का ख्वाब देखती थीं सिल्क
सिल्क का जन्म 2 दिसंबर 1960 को आंध्र प्रदेश के एल्लुरू में एक गरीब परिवार में हुआ था। उनका असली नाम विजयलक्ष्मी वडलापति था। सिल्क का परिवार बेहद गरीब था इसलिए पढ़ाई-लिखाई नहीं हो पाई और बचपन घर के चूल्हे-चौके में ही बीता।
सिल्क को बचपन से ही फिल्में बहुत पसंद थीं, वह हमेशा से ही एक्ट्रेस बनने का ख्वाब देखती थीं। बड़े होते ही उनके हाथ पीले कर दिए गए मगर जबरदस्ती की गई शादी से सिल्क खुश नहीं थीं, वहीं ससुराल वालों ने भी उनका जीना मुश्किल कर रखा था।
ऐसे में एक दिन सिल्क सब छोड़ कर बिना किसी को बताए चेन्नई भाग गईं। वहां अपनी एक आंटी के साथ रहने लगीं। यहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने हाथ आजमाने की कोशिश की। सिल्क ने एक मेकअप गर्ल के तौर पर शुरुआत की। वह शूटिंग के दौरान हीरोइन के चेहरे पर टचअप का काम किया करती थीं।
10 साल के करियर में कीं 360 फिल्में
यहीं उनकी आंखों में फिल्मों में आने के सपने पलने शुरू हो गए। वह प्रोड्यूसर्स से दोस्ती करने लगीं। दोस्ती और उनका जज्बा रंग लाया। 1979 में मलयालम फिल्म 'इनाये थेडी' में पहली बार लोगों ने उन्हें परदे पर देखा।
स्मिता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को अपने जादू से हिलाकर रख दिया था। सिल्क की बढ़ती डिमांड को देखकर हर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर की यह मांग होने लगी कि फिल्म में अगर सिल्क का आइटम नंबर नहीं होगा तो वह फिल्म नहीं खरीदेंगे।
ऐसे में हर निर्माता-निर्देशक सिल्क को कम से कम एक गाने में मजबूर हो गया। इसी वजह से उन्होंने अपने दस साल के फिल्मी करियर में लगभग 360 फिल्में कर डाली थीं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Vote / Poll
राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?
Cricket Live Score
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!