'आलोचकों को चुप करने का इससे अच्छा तरीका नहीं', शतक जड़ने के बाद बोले वॉर्नर
AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन 164 रन की बेहतरीन पारी खेली और ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 5 विकेट पर 346 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.शतक बनाने के बाद वॉर्नर ने कहा कि आलोचना से निपटने का रन बनाने से बेहतर कोई तरीका नहीं है.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner)की इमेज ऐसे फाइटर क्रिकेटर की है जो मुश्किल वक्त में ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देता है. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट (Australia vs Pakistan) में उन्होंने 164 रन (211 गेंद, 16चौके और चार छक्के) की बेहतरीन पारी खेली और पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 5 विकेट पर 346 रन तक पहुंचाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया. शतक बनाने के बाद वॉर्नर ने कहा कि आलोचना से निपटने का रन बनाने से बेहतर कोई तरीका नहीं है.
बता दें, उनके बल्ले से यह शतकीय पारी ऐसे समय आई है जब मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) जैसे पूर्व सहयोगी, इस ओपनर को ‘फेयरवेल टेस्ट’ देने के विरोध में बयान दे रहे थे. यही नहीं, पिछले कुछ समय के टेस्ट प्रदर्शन को आधार बनाकर कुछ क्रिकेट समीक्षक भी ऑस्ट्रेलिया टीम में वॉर्नर को स्थान देने को लेकर सवाल उठा रहे थे. वॉर्नर घोषणा कर चुके हैं कि इस सीरीज के बाद वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लियोन ने इस भारतीय प्लेयर को बताया अपना ‘सबसे बड़ा कोच’
वॉर्नर ने गुरुवार को अपना 26वां टेस्ट शतक लगाया. इस शतक के साथ उन्होंने टेस्ट में सेंचुरी के मामले में पाकिस्तान के इंजमाम उल हक(Inzam ul haq) को पीछे छोड़ दिया. इंजमाम ने 120 टेस्ट मैचों में 25 शतक जड़े थे वहीं वॉर्नर ने अपने 110वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की.वॉर्नर आखिरकार दिन के आखिरी विकेट के रूप में तेज गेंदबाज आमिर जमान के शिकार बने, उनका कैच इमाम उल हक ने पकड़ा.पहले दिन स्टंप्स के समय मिचेल मॉर्श 15 और विकेटकीपर अलेक्स केरी 14 रन बनाकर क्रीज पर थे.
जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, 40 फीसदी किडनी खराब
शतक पूरा करने के बाद वॉर्नर ने ट्रेडमार्क स्टाइल में छलांग लगाकर सेलिब्रेशन किया और अपनी अंगुली ओंठों पर रखी. एक तरह से यह जॉनसन जैसे आलोचकों को मुंह बंद रखने का संदेश था. दूसरे सेशन के बाद एडम गिलक्रिस्ट से बातचीत में इस धाकड़ बाएं हाथ के ओपनर ने कहा, ‘मेरा कामय यहा आकर रन बनाना और पाकिस्तान के बॉलर्स पर शुरुआत से ही दबाव बनाना था.इस दौरान मेरी दो अच्छी पार्टनरशि हुईं. पहली उज़ी (उस्मान ख्वाजा) और फिर स्मिथ के साथ.’ उन्होंने कहा, ‘यह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और टेस्ट मैच शतक है.यह कुछ ऐसा है जिसके लिए हम क्रीज पर पहुंचकर प्रयास करते हैं.जहां तक आलोचना की बात है तो यह होती रहेगी और आपको इसे स्वीकार करना होगा. आलोचकों को चुप कराने का रन बनाने से बेहतर कोई तरीका नहीं है.’
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Vote / Poll
राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?
Cricket Live Score
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!