Dark Mode
Image
Sunday, 22 December 2024
AUS vs PAK: 'ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ भारत ही...', वॉन ने पाकिस्तान की हार पर कसा तंज, रमीज राजा ने कही यह बात

AUS vs PAK: 'ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ भारत ही...', वॉन ने पाकिस्तान की हार पर कसा तंज, रमीज राजा ने कही यह बात

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती हैं। 2018 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। इसके बाद 2020-21 में भी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी थी।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती हैं। 2018 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। इसके बाद 2020-21 में भी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी थी। 2018 में विराट कोहली कप्तान थे। वहीं, 2020-21 में रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचा था।

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर 360 रनों की जीत दर्ज की। 450 रनों का पीछा करते हुए मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में 89 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ कंगारुओं ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। पाकिस्तान की इस करारी हार पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का बयान सामने आया है। उन्होंने पाकिस्तानी टीम पर तंज कसा है। वहीं, रमीज राजा ने भी अपनी टीम पर निशाना साधा है। 

वॉन का मानना है कि इस समय केवल भारत ही ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दे सकता है। वह ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच शुरुआती टेस्ट में कमेंटेटरों के पैनल में शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए वॉन ने पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम की सराहना की। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी अच्छे हैं। उनके पास हर एक मामले में एक्सपर्ट मौजूद हैं और उन्होंने सबकुछ कवर किया है। नाथन लियोन ने 500 टेस्ट विकेट के लिए काफी मेहनत की। अविश्वसनीय उपलब्धि! केवल बीसीसीआई और भारत के पास इस स्तर पर ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धा करने के लिए उपकरण (खिलाड़ी) हैं।'

भारत रच चुका है इतिहास

दरअसल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती हैं। 2018 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। इसके बाद 2020-21 में भी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी थी। 2018 में विराट कोहली कप्तान थे। वहीं, 2020-21 में रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचा था। विराट एडिलेड टेस्ट के बाद देश लौट गए थे। हालांकि, दोनों मौकों पर कोच रवि शास्त्री रहे थे।

रमीज राजा और वसीम अकरम ने क्या कहा?

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी अपनी टीम की आलोचना की है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा- पाकिस्तान के रेसिस्टेंस मेनू से इंटेंट और तकनीक दोनों गायब थे। दूसरी पारी में महज 31 ओवर में आउट होना निराशाजनक था। ऑस्ट्रेलियाई दूसरे स्तर पर थे। वहीं, पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी अपनी टीम को नसीहत दी है। उन्होंने कहा- ऑस्ट्रेलिया में खेलना बिल्कुल ही अलग अहसास है। 

 

AUS vs PAK: 'Only India Can in Australia' Michael Vaughan took dig at Pakistan defeat, Ramiz Raja Wasim Akram
कैरी को आउट करने के बाद आमिर जमाल - फोटो : सोशल मीडिया
अकरम ने कहा- कूकाबूरा गेंद 15 ओवर के बाद कोई हरकत नहीं करती। वे चाहते हैं कि आप शॉर्ट बॉल करें। उन्हें उछाल का अहसास हो जाता है। वे अच्छी तरह से पुल और हुक लगा सकते हैं। सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों को मेरी सलाह है कि आपकी बॉलिंग लेंथ अहम है। जिस मिनट आप लेंथ सही कर लेते हो, आप बल्लेबाजों को परेशान करने लग जाते हो, लेकिन ऐसा शॉर्ट बॉल पर संभव नहीं है। ऑप्टस क्रिकेट ग्राउंड पर यहां उछाल से उत्साहित न हों। अकरम का बाबर के आउट होने पर रिएक्शन भी खूब वायरल हो रहा है। वह खीझ के हाथ पटकते हैं।
AUS vs PAK: 'ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ भारत ही...', वॉन ने पाकिस्तान की हार पर कसा तंज, रमीज राजा ने कही यह बात

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

View Results
भाजपा
67%
कांग्रेस
0%
अन्य
33%

Cricket Live Score

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!