IND vs SA Playing-11: भारत-द. अफ्रीका के बीच पहला वनडे आज, विश्व कप को भुलाकर नई शुरुआत करने उतरेगी टीम इंडिया
IND vs SA Playing 11 Today Match : भारत भी वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बिना इस सीरीज में उतरेगा। बुमराह और सिराज टेस्ट सीरीज में खेलेंगे लेकिन शमी को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की चिकित्सा टीम की तरफ से फिटनेस को लेकर मंजूरी नहीं मिली है।
वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार को भुलाकर कप्तान केएल राहुल की अगुआई में भारतीय टीम रविवार को जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच से नई शुरुआत करना चाहेगी। इस सीरीज में भारत के कई युवा खिलाड़ी भी अपना छाप छोड़ना चाहेंगे।
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से उसके घर में पिछले पांच साल से वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है। इससे पहले भारत 2017/18 में छह मैचों की सीरीज को 5-1 से जीती थी। दक्षिण अफ्रीका में हुई 2021/22 की सीरीज को मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर एक बजे होगा।
💬 💬 "I will be wicketkeeping & batting in the middle order. I would be happy to take up that role even in the Test matches."
— BCCI (@BCCI) December 16, 2023
KL Rahul, who is captaining #TeamIndia in the #SAvIND ODIs, takes us through his thoughts on his batting position across formats. @klrahul pic.twitter.com/EAnYQTEsc6
युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मौका
ऋतुराज फिट या रजत पाटीदार खेलेंगे?
Our ODI group has arrived in Johannesburg! 🙌🏽
— BCCI (@BCCI) December 15, 2023
Preparations have begun. 1st one-day on Sunday.#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/82ho3o8qQK
रिंकू को मिला सकता है डेब्यू का मौका, सुदर्शन खेलेंगे?
इन खिलाड़ियों में रिंकू सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने इस साल टी20 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। टीम प्रबंधन उन्हें 50 ओवरों के प्रारूप में भी आजमाना चाहेगा और इसलिए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को वनडे में पदार्पण का मौका मिल सकता है। रजत पाटीदार को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिल सकता है। इसी तरह से साईं सुदर्शन और तिलक वर्मा को भी मध्यक्रम में जगह मिल सकती है। भारतीय टीम प्रबंधन को उम्मीद रहेगी कि ये खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के आक्रमण के सामने अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जो कगिसो रबाडा और एनरिक की अनुपस्थिति के कारण कमजोर है।
नहीं खेलेंगे अहम तेज गेंदबाज
भारत भी वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बिना इस सीरीज में उतरेगा। बुमराह और सिराज टेस्ट सीरीज में खेलेंगे लेकिन शमी को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की चिकित्सा टीम की तरफ से फिटनेस को लेकर मंजूरी नहीं मिली है। इन प्रमुख तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति में भारत का दारोमदार आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह पर टिका रहेगा। दीपक चाहर सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में इसे 'फैमिली मेडिकल इमरजेंसी' करार दिया था। उनकी जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट की तैयारी के लिए श्रेयस अय्यर रविवार के बाद टीम से हट जाएंगे।
चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे चहल
भारत वाशिंगटन सुंदर को भी मौका दे सकता है जो शीर्ष क्रम में बल्लेबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं। चहल को अगर मौका मिलता है तो वह चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। 33 वर्षीय लेग स्पिनर चहल वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं थे। राहुल की मौजूदगी में संजू सैमसन को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में टीम में रखा गया है। इस सत्र में अधिकतर समय उनकी अनदेखी की गई, लेकिन यहां उन्हें बल्लेबाज के रूप में मौका मिलने की उम्मीद रहेगी।
तेंबा बावुमा, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी और कगिसो रबाडा के टीम में शामिल नहीं होने से अन्य के लिए मौके खुलेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने गुरुवार को तीसरे टी20 मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू किया और उनका वनडे कैप हासिल करना भी तय लग रहा है। यह देखना होगा कि दक्षिण अफ्रीका अपने दोनों स्पिनरों को चुनता है या केशव महाराज और तबरेज शम्सी में से किसी एक को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
जोहानिसबर्ग की पिच से गुरुवार को तीसरे टी-20 मैच में स्पिनरों को मदद मिल रही थी और अगर यही स्थिति बनी रहती है तो भारत कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल के रूप में तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है। वांडरर्स आमतौर पर उछाल के लिए जाना जाता है। यहां हाईस्कोरिंग मैच होते हैं। यहां पिछले चार मैचों में से तीन में पहली पारी में 300 से अधिक का स्कोर बना है।
भारत : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़/रजत पाटीदार, साई सुदर्शन/संजू सैमसन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रसी वान डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, वियान मुल्डर, नंदरे बर्गर, केशव महाराज/तबरेज शम्सी, लिजाड विलियम्स।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Vote / Poll
राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?
Cricket Live Score
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!