टी20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया के सामने नया चैलेंज:ओपनर्स कौन होंगे?. दावेदार; रोहित-यशस्वी रेस में सबसे आगे
एक नजर इन खिलाड़ियों के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की संभावनाओं पर
यशस्वी जायसवाल: पहली 10 गेंदों पर दुनिया में दूसरा बेस्ट स्ट्राइक रेट
यशस्वी ने भारत के लिए इसी साल अगस्त में टी20 डेब्यू किया और तब से लगातार टीम का हिस्सा हैं। वे वर्ल्ड कप में ओपनिंग के सबसे बड़े दावेदार हैं। इसकी वजह है पहली गेंद से अटैक करने की क्षमता। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप से अब तक 132 खिलाड़ी दुनियाभर में ओपनिंग कर चुके हैं, इनमें पहली 10 गेंदों में यशस्वी का 167.51 का स्ट्राइक रेट दूसरा सबसे बेहतर है। लेग स्पिन भी डाल सकते हैं।
इशान किशन: विकेटकीपिंग के विकल्प लेकिन बल्लेबाजी पर संदेह
ओपनिंग के दावेदारों में इशान किशन अकेले विकेटकीपर हैं। केएल राहुल के अलावा वर्ल्ड कप टीम में इशान इकलौते विकेटकीपर नजर आते हैं। वे ओपनिंग और विकेटकीपिंग स्लॉट एक साथ भर सकते हैं। हालांकि, टी20 में उनकी बल्लेबाजी क्षमता पर संदेह है। पिछले वर्ल्ड कप से अब तक 13 मैचों में उनका औसत 19.46 और स्ट्राइक रेट 111.94 का है।
ऋतुराज गायकवाड: विंडीज की स्पिन पिचों के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाज
गायकवाड़ टी20 फॉर्मेट में स्पिन गेंदबाजी के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले टी20 वर्ल्ड से अब तक स्पिन के खिलाफ वे 47 के औसत और 166 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। वर्ल्ड कप में विंडीज की धीमी पिचों को देखते हुए टीम में उनकी जगह बन सकती है। हालांकि, शुरुआत में उनका धीमा स्ट्राइक रेट भी चिंता का विषय है, लेकिन लंबी पारियां खेलते हैं।
रोहित शर्मा: एक साल से कोई टी-20 नहीं खेले लेकिन वनडे फॉर्म शानदार
नवंबर 2022 में आखिरी टी-20 खेलने वाले रोहित टीम में वापसी की तैयारी में हैं। जाहिर तौर पर वे खेले तो प्रमुख ओपनिंग बल्लेबाज होंगे। हालिया वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 126 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और वे ये कारनामा टी20 फॉर्मेट में भी कर सकते हैं। हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर संशय को देखते हुए उनके कप्तानी करने की भी चर्चा है। आईपीएल से फॉर्म हासिल करनी होगी।
शुभमन गिल: लेफ्ट और राइट के बैटिंग कॉम्बिनेशन की वजह से पिछड़ सकते हैं
वर्ल्ड कप के बाद गिल टी20 फॉर्मेट के ओपनर की रेस में सबसे आगे थे। तब से वे अपनी पारी की हर 16वीं गेंद पर छक्का जमा रहे हैं। आईपीएल 2023 में उन्होंने 890 रन बनाए। हालांकि, रोहित वापस आते हैं तो अंतिम-11 में जगह मुश्किल होगी। लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को देखते हुए यशस्वी को तरजीह दी जा सकती है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Vote / Poll
राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?
Cricket Live Score
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!