Dark Mode
Image
Sunday, 22 December 2024
वर्ल्‍डकप के दौरान 'वार' में उलझे वॉन और हफीज को साथ देखकर फैंस ने ली चुटकी

वर्ल्‍डकप के दौरान 'वार' में उलझे वॉन और हफीज को साथ देखकर फैंस ने ली चुटकी

AUS vs PAK: ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान की सीरीज के पहले टेस्‍ट के दौरान वॉन ने हफीज के गले में हाथ डाले फोटो X पर पोस्‍ट किया है.फोटो के साथ उन्‍होंने मैसेज लिखा है-पर्थ में हफीज के साथ मिलने में मजा आया. इस फोटो को देखते ही फैंस को दोनों पूर्व क्रिकेटरों के बीच की नोकझोंक याद आ गई. उन्‍होंने इस फोटो को लेकर रोचक कमेंट करते हुए चुटकी ली है

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) के दौरान इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) और पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद हफीज (Mohammad Hafeez)की सोशल मीडिया पर ‘नोकझोंक’ क्रिकेटप्रेमियों के बीच चर्चा का विषय रही थी.दोनों ही प्‍लेयर्स एक-दूसरे को ‘टारगेट’ करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे. इनके बीच की ‘तूतू-मैंमैं’ को लोगों ने खूब एन्‍जॉय किया. इन दोनों के बीच इस ‘X वार’ की शुरुआत उस समय हुई थी जब हफीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली पर ‘स्‍वार्थी अप्रोच’ अपनाने के आरोप लगाया था. वॉन ने हफीज के इस आरोप का करारा जवाब दिया था.

बहरहाल वर्ल्‍डकप खत्‍म होने के साथ हफीज और वॉन के बीच का ‘बयानवार’ भी खत्‍म हो गया है. ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान (Australia vs Pakistan) की सीरीज के पहले टेस्‍ट के दौरान वॉन ने हफीज के गले में हाथ डाले फोटो X पर पोस्‍ट किया है.फोटो के साथ उन्‍होंने मैसेज लिखा है-पर्थ में हफीज के साथ मिलने में मजा आया. इस फोटो को देखते ही फैंस को दोनों पूर्व क्रिकेटरों के बीच की नोकझोंक याद आ गई. उन्‍होंने इस फोटो को लेकर रोचक कमेंट करते हुए चुटकी ली है. बता दें, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के डायरेक्‍टर की हैसियत से हफीज इस समय पर्थ में हैं.

एक फैन ने अपने कमेंट में लिखा-ट्वटिर (अब X) फ्रेंड्स की मुलाकात.एक अन्य ने कमेंट किया, दो पूर्व क्रिकेटर जिनके पास क्रिकेट का वास्‍तविक ज्ञान है. एक फैन ने लिखा-फेस-टू-फेस एक-दूसरे को ट्रोल करने का समय. इमरान नाम के यूजर ने लिखा-दोनों के बीच सभी मुद्दे सुलझ गए. हमजा ने कमेंट किया, दोस्‍ती हो गई.एक अन्‍य फैन हल्‍के फुल्‍के अंदाज में लिखा-टॉम एंड जेरी रीयूनियन.

इन दोनों प्‍लेयर्स के बीच इस ‘बयान वार’ की शुरुआत तब हुई थी जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट ने नाबाद शतकीय खेलते हुए सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.बैटिंग के लिए मुश्किल विकेट पर विराट की इस पारी और उपलब्धि की दुनियाभर के क्रिकेट दिग्‍गज ने खुले दिल से प्रशंसा की थी लेकिन हफीज (Mohammad Hafeez) को विराट की इस पारी में ‘स्‍वार्थी अप्रोच’ नजर आई थी.

हफीज का कहना था कि शतक के करीब पहुंचने के बाद भारतीय पारी के आखिरी क्षणों में विराट ने चौके लगाने के बजाय सिंगल लेकर स्‍कोर को आगे बढ़ाया, यह टीम के हित में खेलने के बजाय उनके स्‍वार्थी स्‍वभाव को दर्शाता है.वॉन ने इस बयान के लिए पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर को आड़े हाथ लिया है और उनके बयान को ‘बकवास’ बताया था.उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा था, ‘कम ऑन हफीज!!! भारत ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए 8 टीमों को हराया है.विराट कोहली के अब 49 शतक हैं.उनकी आखिरी पारी बैटिंग के लिए मुश्किल पिच पर एंकर की भूमिका वाली थी.यही नहीं,उनकी टीम 200 से अधिक रन से जीती!!! यह बिल्कुल बकवास बात है.’

इस ‘बयान वार’  को और बढ़ाते हुए वॉन ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘मोहम्‍मद हफीज, मुझे लगता है कि विराट कोहली ने आपको बोल्‍ड किया था!!! क्‍या यही कारण कि आप लगातार उन पर टारगेट करते रहते हैं?’बता दें, 30 सितंबर 2012 को आईसीसी वर्ल्‍ड टी20 के कोलंबो में खेले गए मैच में विराट ने मोहम्‍मद हफीज को 15 रन के स्‍कोर पर बोल्‍ड किया था. वॉन ने इसी मैच का वीडियो अपने ट्वीट के साथ पोस्‍ट किया है.

.

वर्ल्‍डकप के दौरान 'वार' में उलझे वॉन और हफीज को साथ देखकर फैंस ने ली चुटकी

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

View Results
भाजपा
67%
कांग्रेस
0%
अन्य
33%

Cricket Live Score

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!