Dark Mode
Image
Monday, 23 December 2024
रायपुर में भारत की शानदार जीत:T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया तो दर्शकों ने कहा- पैसा वसूल, आतिशबाजी से जगमगाया स्टेडियम

रायपुर में भारत की शानदार जीत:T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया तो दर्शकों ने कहा- पैसा वसूल, आतिशबाजी से जगमगाया स्टेडियम

रायपुर: महज 19 गेंद में 35 रन की पारी, वो भी अपने चौथे ही इंटरनेशनल मैच में। तीन लंबे-लंबे छक्के। टीम इंडिया को जितेश शर्मा के रूप में एक और फिनिशर मिल गया है। सीरीज के अपने पहले मैच में रिंकू सिंह के साथ मिलकर जितेश शर्मा ने भारत के लिए 32 गेंद में 56 रन की अहम साझेदारी की। ये पार्टनरशिप तब आई जब भारत को इसकी सख्त जरूरत थी। दोनों बल्लेबाजों ने विकेटों के पतझड़ के बीच काउंटर अटैक करते हुए स्कोर 4-111 से 5-167 तक पहुंचाया। विकेटकीपर ईशान किशन की जगह बैटिंग करने पहुंचे जितेश शर्मा ने 184.21 की स्ट्राइक रेट से अपने 35 में से 22 रन सिर्फ चौके-छक्के से ही निकाले। जितेश की बेखौफ बल्लेबाजी देखकर लग नहीं रहा था कि उन पर किसी भी तरह का कोई इंटरनेशनल प्रेशर भी है।

दो साल बर्बाद फिर IPL से ही बाहर
आपको जानकर हैरानी होगी कि जितेश शर्मा 2016 और 2017 सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। इसे उनकी बदकिस्मती ही कहिए कि प्लेइंग इलेवन में कभी शामिल तक नहीं किया गया। फ्रैंचाइजी ने 2018 की नीलामी से पहले जितेश को रिलीज कर दिया। ऑक्शन में किसी टीम ने उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड ही रह गए। इसके बाद चार साल तक आईपीएल में उन्हें कोई मौका नहीं मिला।

रिंकू और जितेश की दमदार पारियां
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी थमाई. यहां भारतीय सालमी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े. इसी कुल योग पर यशस्वी (37) आउट हुए और फिर टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर (8) कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) के विकेट भी जल्दी-जल्दी गंवा दिए. 63 रन पर टीम इंडिया अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी. यहां से ऋतुराज गायकवाड़ ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला. जब गायकवाड़ भी 32 रन बनाकर आउट हो गए तो रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने 32 गेंद पर 56 रन की तेज तर्रार साझेदारी की.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का तूफान
रिंकू और जितेश जब क्रीज पर थे तो लग रहा था कि टीम इंडिया आज एक बार फिर 200 के पार पहुंचेगी. लेकिन यहीं पर जितेश 19 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गए. इस साझेदारी के टूटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का तूफान आया और आखिरी 5 विकेट महज 7 रन के भीतर गिर गए. अक्षर पटेल (0), रिंकू सिंह (46), दीपक चाहर (0) और रवि बिश्नोई (1) बैक टू बैक पवेलियन लौटे. इस तरह भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शियस ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके. बेहरनडॉर्फ और तनवीर संघा को भी 2-2 विकेट मिले. एरोन हार्डी ने भी एक विकेट चटकाया.

रायपुर में भारत की शानदार जीत:T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया तो दर्शकों ने कहा- पैसा वसूल, आतिशबाजी से जगमगाया स्टेडियम

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

View Results
भाजपा
67%
कांग्रेस
0%
अन्य
33%

Cricket Live Score

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!